Important questions for Class 11th

Important questions for Class 11th chemistry are listed here .

Important questions for Class 11th

Practice Questions SET-1

प्रश्न -1 मारकोनीकॉफ का नियम क्या है उदाहरण सहित बताइए ।
प्रश्न -2 जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का प्रतिशत निकालिये ।
प्रश्न -3 बेंजीन अणु ( C6H6) में तथा एसिटिलीन अणु ( C2H2) में कितने सिग्मा तथा पाई बन्ध होते हैं ?
प्रश्न -4 निम्न का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए ।
(i) Cu
(iii) Ag
प्रश्न -5 आयनन विभव से क्या तात्पर्य है ?
प्रश्न -6 CH4, NH3 ,PClतथा H2O का संकरण निकालें ।
प्रश्न -7 H2SO4 , CH4 , BF3 तथा NH3 की लुइस बिंदु संरचना दीजिये ।
प्रश्न -8 निम्न के संरचना सूत्र लिखिए ।
(i) 2,4- डाई मेथिल पेन्टेन-1-ऑल
(ii) 2,2- डाई मेथिल पेन्टेनल
(iii) हेप्ट-5-ईंन-3-आइन-2-ओन
(iv) 3-ब्रोमो-3-क्लोरो-2- मेथिल ब्यूटेनोइक अम्ल
प्रश्न -9 VSEPR सिद्धांत क्या है ?
प्रश्न -10 स्थान समावयवता क्या होती है ? उदाहरण दीजिये ।
प्रश्न -11 द्रव्य अनुपाती क्रिया का क्रिया का नियम है ? समझाइये ।
प्रश्न -12 अनिश्चितता का सिद्धांत क्या है ? इसका गणितीय समीकरण लिखिए ।
प्रश्न -13 परमाणु क्रमांक ३२ वाले तत्व का आवर्त सारणी में ब्लॉक , वर्ग तथा आवर्त बताइये ।
प्रश्न -14 ऋण विद्युतता क्या होती है । किसी आवर्त तथा वर्ग में ये किस प्रकार घटती है ?
प्रश्न -15 ला शातेलिए का नियम क्या है ? निम्न अभिक्रिया में अधिक अमोनिया प्राप्त करने के लिए ताप तथा दाब का क्या प्रभाव होगा ?

N2 + 3H3 ⇌ 2 NH3 + heat
प्रश्न -16 निम्न अभिक्रियाओं के लिए साम्य स्थिरांक लिखिए ।

(i) 2NOBr(g) ⇌ 2NO(g)+Br2(g)
(ii) 2Cu(NO3)2(s) ⇌ 2CuO(s) +4NO2(g)+ O2(g)
(iv) Fe3+(aq) + 3OH(aq) ⇌ Fe(OH)3(s)


प्रश्न -17 निम्न का अणु भार ज्ञात कीजिये ।
(i) H2SO4
(ii) MgCl2.6H2O
प्रश्न -18 पॉली का अपवर्जन नियम क्या है ?
प्रश्न -19 Al के अंतिम इलेक्ट्रॉन की चारो क्वांटम संख्याएं लिखिए ।
प्रश्न -20 एल्कीन बनाने की दो विधियां बताइए ।
प्रश्न -21 ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम क्या है
प्रश्न -22 समावयवता से क्या तात्पर्य है ? types
प्रश्न -23 निम्न के IUPAC नाम लिखिए ।
(i) CH2=CH-CH=CH2
(ii) CH3-CH2-CH2-CH3
(iii) CH3-CH2-CH(CHO)-CH2-CH3
(iv) C(Br)(Cl)(I)H
प्रश्न -24 प्रेरणिक प्रभाव प्रभाव क्या है ।
प्रश्न -25 कार्बोनियम आयन क्या होते हैं ? उदहारण लिखिए ।
प्रश्न -26 जल (H2O) द्रव है जबकि हाइड्रोजन सल्फाइड (H2O) गैस है , कारण बताइये ।
प्रश्न -27  बेंजीन के नाइट्रीकरण की अभिक्रिया को समझाइए ।
प्रश्न -28 एल्कीन का सामान्य सूत्र क्या होता है ?

 प्रश्न -29 मेथेन (CH4) के कितने मोलों के दहन से 22 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड गैस ( CO2) प्राप्त की जाती है ?

प्रश्न -30 नाभिकस्नेही अभिकर्मक व इलेक्ट्रॉन अभिकर्मक में अंतर स्पष्ट करें।