शुद्ध जल की मोलरता (Molarity) कितनी होती है

प्रश्न :शुद्ध जल की मोलरता ज्ञात कीजिये ।
हल :- शुद्ध जल की मोलरता ज्ञात करने के लिए पहले शुद्ध जल का घनत्व पता होना चाहिए । चूंकि शुद्ध जल का घनत्व = 1Kg/लीटर या 1ग्राम /मिली अर्थात यदि 1लीटर जल किसी बर्तन में भरा है, तो जल का द्रव्यमान =1000 ग्राम है
अतः आयतन =1 ली०
जल का द्रव्यमान = 1000 ग्राम
जल (H2O) का अणु भार = 1×2+16=18
जल के मोलों की संख्या= 18/1000 = 55.55 मोल
जल की मोलरता = जल (विलेय) के मोलों की संख्या /जल का आयतन (ली० में )
= 55.55 मोल /1 लीटर
= 55.56 मोल / लीटर ( उत्तर )


मोलरता की परिभाषा – एक लीटर विलयन में उपस्थित विलेय के मोलों की संख्या को विलयन की मोलरता कहते हैं । इसका मात्रक मोल प्रति लीटर है । विलयन की सांद्रता व्यक्त करने के इस मात्रक का उपयोग बहुत अधिक किया जाता है ।मोलरता ताप पर भी निर्भर करती है । क्योंकि ताप बढ़ने से द्रव के आयतन में कुछ वृद्धि होती है तथा ताप घटने से द्रव के आयतन में कमी होती है । अतः मोलरता ताप पर निर्भर राशि है ।

मोलरता से सम्बंधित अन्य सूत्र
1) मोलरता = नार्मलता/n -factor
2) मोलरता = ( विलेय का भार x1000 )/(विलेय का अणुभार x V मिली विलयन का आयतन)

3) मोलरता = (% भार से x 10 x विलयन का घनत्व )/ (विलेय का अणु भार x विलेय का द्रव्यमान )

तीव्रता या शक्ति (Strength):– 1 लीटर विलयन में उपस्थित विलेय पदार्थ की ग्राम मात्रा को विलयन की तीव्रता कहते हैं ।
तीव्रता =विलेय की ग्राम मात्रा /विलयन का आयतन (लीटर में)
तीव्रता का मात्रक => ग्राम/लीटर
Example : 4 लीटर विलयन में Na2CO3 के 424 ग्राम घुले हुयें हैं | इस विलयन की तीव्रता ज्ञात करो ।
Solution : विलेय का द्रव्यमान (भार)=424 ग्राम
विलयन का आयतन (लीटर में ) = 4 लीटर
सूत्र तीव्रता =विलेय की ग्राम मात्रा / विलयन का आयतन (लीटर में)
तीव्रता =424 ग्राम / 4 लीटर
तीव्रता = 106 ग्राम/लीटर
S = 106 g/L

नॉर्मलता :- 1 लीटर विलयन में उपस्थित विलेय पदार्थ के ग्राम तुल्यांको की संख्या को विलयन की नॉर्मलता कहते हैं |
नॉर्मलता =विलेय के ग्राम तुल्यांको की संख्या /विलयन का आयतन (लीटर में)
नॉर्मलता का मात्रक =>ग्राम तुल्यांक /लीटर या N
Example : 4 लीटर विलयन में Na2CO3 के 424 ग्राम घुले हुयें हैं | इस विलयन की नॉर्मलता ज्ञात करो |
Solution : विलेय का द्रव्यमान (भार)=424 ग्राम
विलेय का ग्राम अणु भार=23×2 + 12 + 16×3 =106 ग्राम
तुल्यांकी भार = 106/2 =53
विलेय के ग्राम तुल्यांको की संख्या = भार (ग्राम में)/ ग्राम तुल्यांकी भार = 424/53 =8
विलयन का आयतन (लीटर में ) = 2 लीटर
सूत्र नॉर्मलता =विलेय के ग्राम तुल्यांको की संख्या /विलयन का आयतन (लीटर में)
नॉर्मलता=8 ग्राम तुल्यांक/ 2 लीटर
नॉर्मलता = 4 ग्राम तुल्यांक/लीटर = 4 N

मोललता :– 1 किलोग्राम विलायक में उपस्थित विलेय पदार्थ के मोलों की संख्या को विलयन की मोललता कहते हैं मोललता =विलेय के मोलों की संख्या /विलायक का द्रव्यमान (किलोग्राम में)
मोललता का मात्रक =>मोल / किलोग्राम विलायक
Example : 2 kg विलयन में Na2CO3 के 424 ग्राम घुले हुयें हैं | इस विलयन की मोललता ज्ञात करो ।
Solution : विलेय का द्रव्यमान (भार)=424 ग्राम
विलेय का ग्राम अणु भार=23×2 + 12 + 16×3 =106 ग्राम
विलेय के मोलों की संख्या = भार (ग्राम में)/ ग्राम अणु भार = 424/106 = 4 mol
विलयन का द्रव्यमान (ग्राम में) = 2000 ग्राम
विलायक का द्रव्यमान (ग्राम में) = 2000 -424 =1576 ग्राम
विलायक का द्रव्यमान (किलोग्राम में)=1576/1000=1.576 kg
सूत्र मोललता=विलेय के मोलों की संख्या /विलायक का द्रव्यमान (किलोग्राम में)
मोललता=4 mol / 1.576
मोललता= 2.538 mol/किग्रा विलायक
मोललता= 2.538 m (Answer)

द्रव्यमान प्रतिशत (Mass percentage)-100 ग्राम विलयन में घुले विलेय प्रदार्थ की ग्रामो में द्रव्यमान को उस विलयन का द्रव्यमान प्रतिशत कहते है | इसे % w/w से व्यक्त करते है |
द्रव्यमान प्रतिशत =विलेय की ग्राम मात्रा x 100 / विलयन की ग्राम मात्रा
Example : 4 kg विलयन में Na2CO3 के 424 ग्राम घुले हुयें हैं | इस विलयन की तीव्रता ज्ञात करो ।
Solution : विलेय का द्रव्यमान ग्राम में =424 ग्राम
विलयन का द्रव्यमान ग्राम में =4000 ग्राम
सूत्र द्रव्यमान प्रतिशत = विलेय की ग्राम मात्रा x 100 / विलयन की ग्राम मात्रा
द्रव्यमान प्रतिशत = 424 X 100 / 4000
द्रव्यमान प्रतिशत = 10.6
% w/w = 10.6

ppm (parts per million) :-विलयन के 1000000 भाग में घुले हुए विलेय के भागों की संख्या को विलयन की सान्द्रता कहते हैं ।
ppm =विलेय की ग्राम मात्रा x 106 / विलयन की ग्राम मात्रा
Note :- ppm में विलयन की सान्द्रता तभी व्यक्त की जाती है जब विलयन में विलेय अत्यंत अलप मात्रा में घुला होता है | example -पेय जल में उपस्थित अशुद्धियों को ppm में व्यक्त करते हैं।