Some elements of periodic table with names and symbols महत्वपूर्ण तत्वों के नाम तथा उनके प्रतीक
रसायन विज्ञान में तत्वों के नाम तथा प्रतीक याद करना बहुत महत्वपूर्ण होता है । प्रतीक से सम्बंधित नीचे वाली संख्या तत्व का परमाणु क्रमांक है, यही उसके इलेक्ट्रॉनों तथा प्रोटॉनों की भी संख्या है तथा ऊपर वाली संख्या परमाणु भार (approx) को व्यक्त करती है । अणुभार निकालने के लिए तत्वों का परमाणु भार अवश्य पता होना चाहिए इसलिए इसलिए इन प्रतीकों को अच्छी तरह याद कर लेना चाहिए ।