Chemistry for class 11 , important questions to prepare for exams
प्रश्न 1- क्वांटम संख्याएं क्या होती हैं ,तथा कितने प्रकार की होती हैं ? समझाइये ।
प्रश्न 2- 31.1॰C और 1 bar दाब पर 8.8g CO2 द्वारा घेरे गए आयतन की गणना कीजिये । R=0.083 bar dm3K-1mol-1
प्रश्न 3- हाइड्रोजन बन्ध क्या है ? उदाहरण दीजिये । क्या कारण है की H2S गैस है जबकि H2O द्रव ?
प्रश्न 4- हाइड्रोजन परॉक्साइड अणु की संरचना बनाइये । हाइड्रोजन परॉक्साइड की ऑक्सीकारक क्षमता का एक उदाहरण दीजिये ।
प्रश्न 5-ड्यूटीरियम से भारी जल कैसे बनायेंगें ? भारी जल के दो उपयोग लिखिए ।
प्रश्न 6- निम्न का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास s,p, d, f में लिखिए ।
(i) Mn
(ii) Cr
(iii) Zn++
(iv) S—
प्रश्न 7- HNO3 , CO2 , K2O तथा PH3 की लुइस बिंदु संरचना दीजिये ।
प्रश्न 8- सोडियम हाइड्रोक्साइड के 400 मिली विलयन की मोलरता 0.5 M है । इसमें घुले हुए सोडियम हाइड्रोक्साइड के मोलों की संख्या ज्ञात कीजिये ।
प्रश्न 9- सोडियम फॉस्फेट का तुल्यांकी भार ज्ञात करो ।
प्रश्न 10- यदि किसी तत्व के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में अंत में 3p4 हो तो वह तत्व आवर्त सारणी के किस वर्ग तथा आवर्त में स्थित है ?
प्रश्न 11- आवर्त सारणी में सर्वाधिक ऋण विद्युतता वाले तीन तत्वों के नाम बताइये ।
प्रश्न 12-सबसे अधिक परमाणु त्रिज्या वाले दो वाले तत्वों के नाम बताइये ?
प्रश्न 13- बेंजीन अणु ( C6H6) में तथा एसिटिलीन अणु ( CH3-CN) में कितने सिग्मा तथा पाई बन्ध होते हैं ?
प्रश्न 14- CH4, NH3 ,PCl3 तथा BrF5 में केन्द्रीय तत्व का संकरण निकालें ।
प्रश्न 15- निम्न का अणु भार ज्ञात कीजिये ।
(i) KMnO4
(ii) MgCl2.6H2O
(iii) H2SO4
प्रश्न 16- सक्रिय द्रव्यमान से आप क्या समझते है ? 5 लीटर के एक बंद बर्तन में 51 ग्राम अमोनिया गैस भरी है ।अमोनिया का सक्रिय द्रव्यमान ज्ञात कीजिये ।
प्रश्न 17- डाल्टन का आंशिक दाब का नियम क्या है ?
प्रश्न 18- संकरण क्या है ? इसके कितने प्रकार हैं ? संकरण को उदाहरण सहित समझाइये
प्रश्न 19- VSEPR सिद्धांत क्या है ?
प्रश्न 20- आयन विनिमय रेज़िन विधि क्या है ?
प्रश्न 21- कोई तीन अम्लीय ऑक्साइडों के नाम लिखिए ।
प्रश्न 22- अनिश्चितता का सिद्धांत क्या है ? इसका गणितीय समीकरण लिखिए ।
प्रश्न 23- परमाणु क्रमांक 15 वाले तत्व का आवर्त सारणी में ब्लॉक , वर्ग तथा आवर्त बताइये ।
प्रश्न 24- ऋण विद्युतता क्या होती है । किसी आवर्त तथा वर्ग में ये किस प्रकार घटती है ?
प्रश्न 26- हाइड्रोजन क्षार धातुओं से किस प्रकार समानता रखता है कोई दो समानताएं लिखिए ।
प्रश्न 27- Na तथा Ne के अंतिम इलेक्ट्रॉन की चारो क्वांटम संख्याएं लिखिए ।
प्रश्न 28- पॉली का अपवर्जन नियम क्या है ?
प्रश्न 29- वांडर वाल समीकरण लिखिए तथा यह बताइये की वह किसलिए प्रयोग की जाती है ?
प्रश्न 30-ब्लॉक तत्वों के चार प्रमुख लक्षण लिखिए ।
प्रश्न 31- निम्न अभिक्रिया को आयन इलेक्ट्रोन विधि से अथवा ऑक्सीकरण संख्या विधि से सन्तुलित कीजिये ।
(i) Cr2O7– – + Fe++ + H+ =====> Cr+++ + Fe+++ + H2O (अम्लीय माध्यम )
(ii) Cu + HNO3 = Cu(NO3)2 + NO + H2O (अम्लीय माध्यम )
प्रश्न 32- निम्न अभिक्रिया में ऑक्सीकारक तथा अपचायक की पहचान कीजिये ।
Cu2S + MnO4– = Cu++ + Mn++ + SO2
प्रश्न 33- बॉयल का नियम क्या है ?
प्रश्न 34- आदर्श समीकरण क्या है ? इसके सभी प्रतीकों को बताइये की वे क्या है ?
प्रश्न 35- निम्न यौगिकों में रेखांकित तत्वों की ऑक्सीकरण संख्या ज्ञात कीजिये –
(i) KMnO4 (ii) K2Cr2O7 (iii) H2S2O8 (iv) CaOCl2