MAKE CHART FOR PRACTICAL EXAM

MAKING A CHART FOR BOARD PRACTICAL EXAM

प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए निम्नलिखित टॉपिक्स पर चार्ट बना सकते हैं | सम्बंधित चित्र के लिए पाठ्यपुस्तक की सहायता लें | सभी लोग एक जैसा चार्ट न बना लें इसके लिए जैसा नीचे निर्दिष्ट है वैसा ही करें | (make with SKETCH PEN, not pencil)

[ कृपया अच्छी क्वालिटी का चार्ट पेपर प्रयुक्त करें तथा चार्ट में नीचे दायीं तरफ छोटे अक्षरों में अपना नाम , कक्षा , सेक्शन तथा बोर्ड रोल नंबर लिखें ]

आप चाहे जिस सेक्शन में है लेकिन यदि आपका स्कूल का रोल नंबर –
1 से 5 के मध्य है तो आपका ग्रुप A है

6 से 10 के मध्य है तो आपका ग्रुप B है ।

11 से 15 के मध्य है तो आपका ग्रुप C है ।

16 से 20 के मध्य है तो आपका ग्रुप D है ।

21 से 25 के मध्य है तो आपका ग्रुप E है ।

26 से 30 के मध्य है तो आपका ग्रुप F है ।

31 से 35 के मध्य है तो आपका ग्रुप G है ।

36 से 40 के मध्य है तो आपका ग्रुप H है ।

41 से 45 के मध्य है तो आपका ग्रुप I है ।

46 से 50 के मध्य है तो आपका ग्रुप J है ।

51 से 55 के मध्य है तो आपका ग्रुप K है ।

56 से 60 के मध्य है तो आपका ग्रुप L है ।

61 से 65 के मध्य है तो आपका ग्रुप M है ।

66 से 100 के मध्य है तो आपका ग्रुप N है ।

TOPICS

GROUP A के लिए

प्रयोगशाला में एथिल एमीन CH3CH2-NH2 बनाने की विधि (नामांकित चित्र केवल तथा रासायनिक अभिक्रिया )

GROUP B के लिए

मेथिल अल्कोहल CH3-OH का निर्माण (नामांकित चित्र केवल तथा रासायनिक अभिक्रिया)

GROUP C के लिए

प्रयोगशाला में फॉर्मिक अम्ल H-COOH बनाने की विधि (नामांकित चित्र केवल तथा रासायनिक अभिक्रिया )

GROUP D के लिए

प्रयोगशाला में CH3CHO बनाने की विधि (नामांकित चित्र केवल तथा रासायनिक अभिक्रिया )

GROUP E के लिए

प्रयोगशाला में एसीटोन CH3-CO-CH3बनाने की विधि (नामांकित चित्र केवल तथा रासायनिक अभिक्रिया )

GROUP F के लिए

किण्वन विधि से सिरके का निर्माण (नामांकित चित्र केवल तथा रासायनिक अभिक्रिया)

GROUP G के लिए

परासरण दाब ज्ञात करने की बर्कले हार्टले विधि (नामांकित चित्र केवल)

GROUP H के लिए

क्वथनांक का उन्न्ययन

GROUP I के लिए
प्रयोगशाला में फॉर्मेल्डीहाइड H-CHO बनाने की विधि (नामांकित चित्र केवल तथा रासायनिक अभिक्रिया )

अथवा

कॉफी भभके द्वारा वाश (wash ) का आसवन (एथिल अल्कोहल का निर्माण ) नामांकित चित्र केवल

GROUP J के लिए

ग्लूकोज की खुली श्रृंखला तथा चक्रीय संरचना

GROUP K के लिए


प्रयोगशाला में डाई एथिल ईथर CH3CH2-O-CH2CH3 बनाने की विधि (नामांकित चित्र केवल तथा रासायनिक अभिक्रिया )

GROUP K के लिए


प्रोटीन की संरचना के प्रकार

GROUP L के लिए

प्रयोगशाला में एथिल ब्रोमाइड CH3CH2-Brबनाने की विधि (नामांकित चित्र केवल तथा रासायनिक अभिक्रिया )

GROUP M के लिए

व्युत्क्रम परासरण (नामांकित चित्र केवल)

GROUP N के लिए

लैंथेनाइड संकुचन ग्राफ तथा लैंथेनाइड तत्वों की परमाणु त्रिज्या