Get home work questions in chemistry to make yourself strong

इस पेज पर कक्षा 11 तथा 12 में हिंदी माध्यम से रसायन विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों के लिए होम वर्क के लिए प्रश्न मिलेंगे। Visit this page daily.Go down to page.

इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है, यह मायने रखता है कि आप इसे कितने दृढ निश्चय से चाहते हैं । ...Sue Neil

अपनी असफलता से कुछ सीख लें , प्रेरणा के रूप में संघर्ष करें, इसके खिलाफ लड़ें। यदि सफल नहीं होते, तो तरीके बदलें और पुनः प्रयास करें। यदि आप कोशिश नहीं करते हैं या कोशिश करना बंद कर देते हैं, तो एक बात निश्चित है कि आपको यह कभी नहीं मिलेगा। तो, आप क्या चुनेंगे, हार या एक और मौका? इस बात को सोचना।

सभी का दिमाग एक जैसा होता है, लेकिन हर कोई उन्हें अलग तरह से प्रशिक्षित करता है; होशपूर्वक या अनजाने में। हम सभी में समान क्षमता है, कुछ लोग इसका उपयोग करते हैं और कुछ नहीं करते हैं। आप कौन सा पक्ष बनना चाहते हैं? कुछ लोगों के पास हर बात का बहाना होता है। कुछ लोग बस इसे करते हैं, वे असफल हो जाते हैं, खड़े हो जाते हैं और पुनः प्रयास करते हैं। वे तब तक नहीं रुकते जब तक वे वहां नहीं पहुंच जाते और उसके बाद भी वे कभी नहीं रुकते।

Home work For Class 11th [10/09/2021 friday]

प्रश्न 1- H2SO4 , K2Cr2O7 तथा MgSO4.7H20 का अणु भार ज्ञात कीजिये ।
प्रश्न 2- दिए गए यौगिकों का मूलानुपाती सूत्र क्या होगा ? C2H6 , C6H6 , C6H12O6 तथा HNO3
प्रश्न 3 -अमोनिया का अणु भार , ग्राम अणु भार तथा मोलर द्रव्यमान बताइये ।
प्रश्न 4 -एक कार्बनिक यौगिक में कार्बन ४०% , हाइड्रोजन ६.६७% तथा शेष ऑक्सीजन है । यदि यौगिक का अणु भार ६० हो, तो उसका मूलानुपाती सूत्र तथा अणु सूत्र क्या होगा ?
प्रश्न 5 – १२१.५ ग्राम एल्यूमिनियम की पूर्ण अभिक्रिया सल्फ्यूरिक अम्ल से कराने पर कितने ग्राम एल्यूमिनियम सल्फेट तथा हाइड्रोजन प्राप्त होगा ? [ 2Al + 3H2SO4 = Al2(SO4)3 + 3H2 ]
प्रश्न 6 – १ किलोग्राम शर्करा [ C12H22O11 ] में कितने ग्राम कार्बन उपस्थित होता है । कार्बन की प्रतिशत मात्रा की गणना कीजिये ।

Home work For Class 12 [10/09/2021 friday]

प्रश्न 1- कोलाइडी कणों का साइज किस रेंज में होता है ?
प्रश्न 2- कोलाइड शब्द किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम प्रयोग किया ?
प्रश्न 3- चीनी नमक यूरिया आदि क्रिस्टलीय पदार्थों को कोलॉइड क्यों नहीं कहा जाता ?
प्रश्न 4- कोलॉइड एक विषमांगी तंत्र होता है । क्यों ?
प्रश्न 5- धुंआ एक कोलाइडी विलयन है , इसमें परिक्षिप्त प्रावस्था तथा परिक्षेपण माध्यम की प्रावस्थाएँ क्या होती हैं ?

Home work For Class 11th [11/09/2021 Saturday]

प्रश्न 1- ५० ग्राम कैल्शियम कार्बोनेट( CaCO3) की अभिक्रिया ८० ग्राम HCl से कराई जाती है । इस अभिक्रिया में सीमान्त अभिकर्मक क्या है ?
प्रश्न 2- २० ग्राम नाइट्रोजन(N2) की अभिक्रिया ३० ग्राम हाइड्रोजन(H2) से कराने पर अमोनिया (NH3)बनती है । ज्ञात कीजिये की इस अभिक्रिया में सीमान्त अभिकर्मक क्या है ?
प्रश्न 3- ८० ग्राम कार्बन को ऑक्सीजन की अधिकता में पूर्ण रूप से अभिक्रिया कराने पर कितने ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड(CO2) प्राप्त होगी ?
प्रश्न 4- २५० ग्राम जल बनाने के लिए कितने ग्राम हाइड्रोजन (H2) की आवश्यकता होती है ?
प्रश्न 5- १५० ग्राम HCl की अभिक्रिया ८७ ग्राम MnO2 से अभिक्रिया कराने पर कितने ग्राम MnCl2 बनेगा?

Hint ( Use these reactions)

1. 	CaCO3 + 2HCl = CaCl2 + H2O+ CO2
2. 	N2 + 3H2 = 2NH3
3. 	C + O2 = CO2
4.	 2H2 + O2 = 2 H2O
5. 	4HCl + MnO2 = 2H2O + MnCl2 + Cl2

Link to (परमाणु भार) atomic masses https://sfhchemistry.in/easily-remember-names-and-symbols-of-elements/

Home work For Class 12th [11/09/2021 Saturday]

प्रश्न 1- धुएं में परिक्षिप्त प्रावस्था तथा परिक्षेपण माध्यम क्या होता है?
प्रश्न 2- धातुओं के कोलाइडी विलयन किस प्रकार के कोलाइडी विलयन होते हैं ?
प्रश्न 3- सॉल क्या है ?
प्रश्न 4- कोलाइडी विलयनों की परिक्षिप्त प्रावस्था तथा परिक्षेपण माध्यम के आधार पर कोलाइडी विलयन कितने प्रकार के होते हैं ?
प्रश्न 5- मोती (pearl) में परिक्षेपण माध्यम क्या होता है

Home work for class 11th [13/09/2021 Monday ]

प्रश्न 1- नाइट्रिक अम्ल के ४ लीटर विलयन में ६.३ ग्राम नाइट्रिक अम्ल घुला है । इस विलयन की तीव्रता ज्ञात कीजिये ।
प्रश्न २- १८० ग्राम ग्लूकोस को ८२० ग्राम जल में घोलकर ग्लूकोस का एक विलयन बनाया गया । इस विलयन में ग्लूकोस का द्रव्यमान प्रतिशत (w/w)ज्ञात कीजिये ।
प्रश्न ३- १८० ग्राम एसिटिक अम्ल को ५०० मिली जल में घोला गया । इस विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिये ।
प्रश्न ४- सोडियम हाइड्रोक्साइड के ४०० मिली विलयन की मोलरता ०.५M है । इसमें घुले हुए सोडियम हाइड्रोक्साइड के मोलों की संख्या ज्ञात कीजिये ।

Home work for class 12th [13/09/2021 Monday]

प्रश्न १- द्रव स्नेही तथा द्रव विरोधी कोलाइडी विलयनों में कौन अधिक स्थायी होते हैं और क्यों ?
प्रश्न २- द्रव स्नेही विलयनों की विस्कासिता तथा पृष्ठ तनाव कैसा होता है ?
प्रश्न ३- गोल्ड का कोलाइडी विलयन किस प्रकार का कोलाइडी विलयन है ।
प्रश्न ३- मिसेल क्या होते हैं और कब बनते हैं ?
प्रश्न ४- ठोस फोम तथा ठोस एयरोसोल में क्या अंतर है ?

Home work for class 11th [14/09/2021 Tuesday ]

प्रश्न १) सोडियम फॉस्फेट का तुल्यांकी भार ज्ञात करो |
प्रश्न २) ३.५ नॉर्मलता का सल्फ्यूरिक अम्ल का २०० मिली जलीय विलयन बनाने के लिए कितने ग्राम सल्फ्यूरिक अम्ल की आवश्यकता होगी ?
प्रश्न ३) ३/५० नॉर्मलता के ४०० मिली नाइट्रिक अम्ल में उसके कितने ग्राम तुल्यांक उपस्थित है ?
प्रश्न ४) ५३ ग्राम सोडियम कार्बोनेट को ६०० ग्राम जल में घोलकर विलयन बनाया गया | इस विलयन की मोललता क्या होगी |
प्रश्न ५) २.५ M सल्फ्यूरिक अम्ल के जलीय विलयन की नॉर्मलता ज्ञात कीजिये |

Home work for class 11th [23/10/2021 Saturday]

प्रश्न १- आवर्त सारणी में सर्वाधिक ऋण विद्युतता वाले तीन तत्वों के नाम बताइये ।
प्रश्न २-सबसे अधिक तथा सबसे कम आयनन विभव वाले तत्वों के नाम बताइये ?
प्रश्न ३- यदि किसी तत्व के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में अंत में ३p हो तो वह तत्व आवर्त सारणी के किस वर्ग तथा आवर्त में स्थित है ?
प्रश्न ३- नाइट्रोजन का प्रथम आयनन विभव ऑक्सीजन के प्रथम आयनन विभव से अधिक क्यों होता है ?
प्रश्न ४- आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के तत्वों के नाम प्रतीक सहित याद कीजिये ।

Note- होम वर्क कॉपी में ही सारा कार्य करें । यदि किसी प्रश्न में डाउट है तो मेरे व्हाट्सएप नम्बर पर बताएं।

Practice Questions SET-1

प्रश्न -1 मेथेन (CH4) के कितने मोलों के दहन से 22 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड गैस ( CO2) प्राप्त की जाती है ?
प्रश्न -2 जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का प्रतिशत निकालिये ।
प्रश्न -3 बेंजीन अणु ( C6H6) में तथा एसिटिलीन अणु ( C2H2) में कितने सिग्मा तथा पाई बन्ध होते हैं ?
प्रश्न -4 निम्न का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए ।
(i) Cu
(ii) Ag
(iii) Cu++
(iv) Cl
प्रश्न -5 आयनन विभव से क्या तात्पर्य है ?
प्रश्न -6 CH4, NH3 ,PCl5 तथा H2O का संकरण निकालें ।
प्रश्न -7 H2SO4 , CH4 , BF3 तथा NH3 की लुइस बिंदु संरचना दीजिये ।
प्रश्न -8 निम्न के संरचना सूत्र लिखिए ।
(i) २,४- डाई मेथिल पेन्टेन-१-ऑल
(ii) २,२- डाई मेथिल पेन्टेनल
(iii) हेप्ट-५-ईंन-३-आइन-२-ओन
(iv) ३-ब्रोमो-३-क्लोरो-२- मेथिल ब्यूटेनोइक अम्ल
प्रश्न -9 VSEPR सिद्धांत क्या है ?
प्रश्न -10 स्थान समावयवता क्या होती है ? उदाहरण दीजिये ।
प्रश्न -11 कोई तीन उभयधर्मी ऑक्साइडों के नाम लिखिए ।
प्रश्न -12 अनिश्चितता का सिद्धांत क्या है ? इसका गणितीय समीकरण लिखिए ।
प्रश्न -13 परमाणु क्रमांक ३२ वाले तत्व का आवर्त सारणी में ब्लॉक , वर्ग तथा आवर्त बताइये ।
प्रश्न -14 ऋण विद्युतता क्या होती है । किसी आवर्त तथा वर्ग में ये किस प्रकार घटती है ?
प्रश्न -15 एक कार्बनिक यौगिक जिसमें कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन है निम्न प्रतिशत संघटन देता है C= 40.687%,H=5.085% तथा O= 54.228% यदि यौगिक का वाष्प घनत्व 59 हो तो यौगिक के आणविक सूत्र की गणना कीजिये ।
प्रश्न -16 p ब्लॉक तत्वों के प्रमुख लक्षण लिखिए ।
प्रश्न -17 निम्न का अणु भार ज्ञात कीजिये ।
(i) KMnO4
(ii) MgCl2.6H2O
(iii) H2SO4
(iv) फिटकरी का अणु
प्रश्न -18 पॉली का अपवर्जन नियम क्या है ?
प्रश्न -19 तथा के अंतिम इलेक्ट्रॉन की चारो क्वांटम संख्याएं लिखिए ।
प्रश्न -20 s Block तत्वों के मुख्य लक्षण लिखिए ।
प्रश्न -21 अणु की आकृति कैसी होती है
प्रश्न -22 समावयवता से क्या तात्पर्य है ? ब्यूटेन के समावयवियों का सूत्र तथा उनक नाम लिखिए ।
प्रश्न -23 निम्न के IUPAC नाम लिखिए ।
(i) CH2=CH-C=CH2
(ii) CH3-CH2-CH2-CH3
(iii) CH3-CH2-CH(CHO)-CH2-CH3
(iv) C(Br)(Cl)(I)H
प्रश्न -24 नार्मलता क्या होती है ?
प्रश्न -25 एक तत्व के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में अंत में ३s आता है । यह किस ब्लॉक का तत्व है ?
प्रश्न -26 जल (H2O) द्रव है जबकि हाइड्रोजन सल्फाइड (H2O) गैस है , कारण बताइये ।
प्रश्न -27 O2 अनुचुम्बकीय है । कारण दीजिये ।
प्रश्न -28 एल्कीन का सामान्य सूत्र क्या होता है ?

Holiday home work