Organic chemistry kaise padhein : कार्बनिक रसायन कैसे पढ़ें ?यह प्रश्न उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिन्हे कार्बनिक पढ़ने या समझने में कठिनाई होती है | तो इस पोस्ट में हम बेसिक कांसेप्ट के टॉपिक्स के वीडियो लिंक करेंगे जिन्हे पढ़ने के बाद आपको आर्गेनिक केमिस्ट्री पढ़ना बहुत मजेदार लगेगा |
Ortho- Para or Meta DIRECTING GROUPS (ऑर्थो -पैरा or मेटा निर्देशक समूह )
ORTHO -META-PARA : बेंज़ीन में ऑर्थो ,मेटा ,पैरा स्थितियां
1 Degree carbon means-प्राथमिक कार्बन किसे कहते हैं ?
1॰,2॰,3॰ कार्बन या हाइड्रोजन क्या होता है इसे समझने के लिए ये वीडियो दखें | कार्बनिक अभिक्रियाओं की क्रियाविधि को पढ़ने में अक्सर इसकी जरूरत पड़ती है | जैसे एल्केन में वो हाइड्रोजन परमाणु अधिक आसानी से निकल सकते हैं या प्रतिस्थापित होते हैं जो 3॰ होते हैं | तो यदि आपको नहीं पता है की कौन सा H , 3॰है तो आपके लिए आगे समझना मुश्किल होगा |
Chiral Carbon – काइरल कार्बन या चिरल कार्बन या असममित कार्बन
-काइरल कार्बन या चिरल कार्बन या असममित कार्बन कार्बनिक यौगिकों में प्रकाशिक गुण /प्रकाशिक समावयवता के लिए जिम्मेदार है। कार्बोनिक यौगिक में इस चिरल कार्बन की पहचान कभी-कभी छात्रों के लिए एक समस्या है। कृपया इसे ठीक से समझने के लिए इस वीडियो को देखें।
IUPAC Naming – IUPAC नाम कैसे लिखें
नाम लिखने में एक्सपर्ट होने के लिए काफी अभ्यास की आवश्यकता होती है परन्तु ये वीडियो देखकर काफी कुछ मदद मिलेगी I