ये अत्यंत सूक्ष्म कण होते हैं जिनका व्यास 1 से 100 नैनो मीटर के मध्य होता है| नैनो तकनीक द्वारा विशेष गुणों वाले नैनो कणों को बनाया जाता है जब किसी पदार्थ को नैनोकणों में परिवर्तित करते हैं तो पदार्थ का मूल गुण गायब हो जाता और विशेष गुण वाले नैनो कण प्राप्त होते हैं |उदाहरण के लिए गोल्ड(Au) धातु का गलनांक 1064॰C होता है जबकि गोल्ड के 2.5micrometre के नैनोकण वाले गोल्ड(Au) का गलनांक 300॰C होताहै|नैनोकणों का Chemistry, Biology, MedicalScience, Electronicsऔरअन्य Technology व Science की शाखाओं में बहुत महत्व है|
image:-स्टार जैसे दिखाई देते V2O5 (Vanadium Pentoxide) के नैनो कण