जब किसी कार्बोहाइड्रेट जैसे ग्लूकोस , फ्रक्टोज, गैलेक्टोज आदि के नाम के आगे ‘D’ या ‘L’ लिखा होता है जैसे D-ग्लूकोज , तो कैसे जाने की इससे क्या संकेत मिलता है | कभी कभी capital ‘D’ के स्थान पर small ‘d’लिखा होता है तो यहां समझते हैं की दोनों में अंतर क्या होता है ।